भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को ओडिशा का दौरा करेंगे, जहां वे प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। पंचायती राज मंत्री रवि नारायण नाइक ने आज यह जानकारी दी।
मंत्री ने बताया कि शहीद बिरसा मुंडा को समर्पित ‘जनजाति गौरव दिवस’ नामक कार्यक्रम एक साल तक चलेगा।
उन्होंने कहा, “आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए शहीद बिरसा मुंडा की जयंती को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। साल भर चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत 15 नवंबर को होगी और पूरे भारत में आदिवासी बहुल गांवों में विशेष ग्राम सभाएं और प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।”
इस विशेष अवसर पर ओडिशा के 27 जिलों के 234 ब्लॉकों में 2408 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 7667 आदिवासी बहुल राजस्व गांवों में विशेष पल्ली सभाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

ओडिशा सरकार के पंचायतीराज विभाग ने कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बड़ी नियुक्ति, NIA ने बढ़ाया स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का कार्यकाल
- फरार सूदखोर तोमर बंधुओं की अग्रिम जमानत खारिज, अब संपत्ति कुर्की की तैयारी
- प्रेमिका का गला घोंटा, शव के किए 7 टुकड़े, फिर लाश को बोरी में भरकर लगाया ठिकाने, ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा
- जीतू पटवारी ने बीजेपी विधायक को बताया मक्कार: कहा- ये तो काम ही नहीं कर पा रहा है, अब विपक्ष अपना दायित्व ताकत से निभाएगा
- CG News : डिजिटल क्रॉप सर्वे में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, 130 पटवारियों को शो-कॉज नोटिस जारी