भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को ओडिशा का दौरा करेंगे, जहां वे प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। पंचायती राज मंत्री रवि नारायण नाइक ने आज यह जानकारी दी।
मंत्री ने बताया कि शहीद बिरसा मुंडा को समर्पित ‘जनजाति गौरव दिवस’ नामक कार्यक्रम एक साल तक चलेगा।
उन्होंने कहा, “आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए शहीद बिरसा मुंडा की जयंती को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। साल भर चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत 15 नवंबर को होगी और पूरे भारत में आदिवासी बहुल गांवों में विशेष ग्राम सभाएं और प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।”
इस विशेष अवसर पर ओडिशा के 27 जिलों के 234 ब्लॉकों में 2408 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 7667 आदिवासी बहुल राजस्व गांवों में विशेष पल्ली सभाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
ओडिशा सरकार के पंचायतीराज विभाग ने कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
- Raipur News: MIC आज, इन-इन अहम मुद्दो पर होगी चर्चा
- Bhagalpur Cylinder Blast: सुबह-सुबह भागलपुर में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट होने से पिता-पुत्र की मौत
- नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की मौतः बच्ची को ढूंढने रातभर चला रेस्क्यू अभियान, पांच परिवार के सदस्य रविवार को गए थे पिकनिक मनाने
- दर्दनाक हादसा: कॉलेज बस ने बाइक को कुचला, पिता की मौके पर मौत, बेटी गंभीर घायल
- Sambhal Shahi Jama Masjid survey dispute : बवाल में अब तक 4 की मौत, हिरासत में हिंसा भड़काने वाले 20 लोग