नई दिल्ली। देशभर में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य के स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. बावजूद इसके कोरोना भयावह होता जा रहा है. इसी कड़ी में पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे थे. कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कई मुद्दे पर चर्चा की.

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद बोले पीएम मोदी- एक बार फिर चुनौतीपूर्ण बन रही स्थिति रही है. उन्होंने कहा कि सीएम जरूरी सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि एक बार हालात ज्यादा चुनौतीपूर्ण है.

स्थिति ज्यादा चुनौतीपूर्ण

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार कोरोना से निपटने के पूरे इंतजाम है. उन्होंने कहा कि मास्क से लेकर वैक्सीन तक उपलब्ध है. हालांकि उन्होंने कहा कि स्थिति ज्यादा चुनौतीपूर्ण है. लेकिन आज हमारे पास संसाधन और अनुभव है.

पीएम मोदी की बड़ी बातें-

  • पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत
  • महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हालात गंभीर
  • नाइट कर्फ्यू की जगह कोरोना कर्फ्यू कहें
  • टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दें
  • पिछले 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा मामले
  • टेसेटिंग के साथ ट्रैकिंग की जरूरत
  • कोरोना के मामले इस बार तेजी से बढ़े
  • माइक्रो कंटेनमेंट पर करें फोकस
  • 11-14 अप्रैल तक कोरोना वैक्सीन उत्सव मनाएं
  • प्रोटाकॉल करें पालन
  • 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का लगेगा टीका
  • फिलहाल नाइट कर्फ्यू ही बेहतर है
  • वैक्सीन लगवाने के बाद लापरवाही न बरतें
  • अूभी संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत नहीं
  • RT-PCT टेस्ट 70 प्रतिशत करने का लक्ष्य
  • जो उपलब्ध है, उसका बेहतर उपयोग करें
  • हमने बिना वैक्सीन के लड़ाई जीती
  • कोरोना को भयभीत होने की जरूरत नहीं
  • एक लैब से शुरू किए थे हम, अब हर जिले में कोरोना लैब हो रहा है
  • दवाई और कड़ाई का पालन बहुत जरूरी
  • एक भी वैक्सीन की बर्बादी न हो
  • फोकस टेस्टिंग में कीजिए
  • टीका उत्सव पर नई सफलता प्राप्त करेंगे