रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानी 14 जून को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. मोदी तीन साल में पांचवी बार और दो महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. पीएम मोदी भिलाई इस्पात संयंत्र आधुनिकीकरण परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे. इसके अलावा आईआईटी भिलाई का शिलान्याश भी करेंगे. इससे पहले नया रायपुर में नागरिक सेवाओं के लिए एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र का भी लोकार्पण करेंगे. साथ ही बस्तर संभाग को यात्री विमान सेवा का सौगात देंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के अनुसार 14 जून की सुबह 10.40 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां वे 10.50 बजे स्मार्ट सिटी के कमांड और कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन करेंगे. वहां से 11 बजे तक नया रायपुर पहुंचेगे. 11.30 बजे तक वहां रहने के बाद मोदी हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए रवाना होंगे. 12.00 बजे मोदी भिलाई के जयंती स्टेडियम में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और सीधे भिलाई स्टील प्लांट के भीतर जायेंगे. वह करीब 20 मिनट निरीक्षण करने के बाद मोदी 12.30 बजे वहां से जयंती स्टेडियम स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. साथ ही 5 अन्य कार्यक्रमों में पीएम मोदी शामिल होंगे. इसके बाद मोदी 2 बजे जयंती स्टेडियम से हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए होंगे रवाना. उसके बाद 2.20 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

बताया जा रहा है कि पीएम सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने रोड-शो न करने की सलाह के साथ पीएम को रायपुर से भिलाई जाने-आने के लिए हेलिकॉप्टर का ही उपयोग करने की सलाह दी थी. हालांकि अपने तीन घंटे 45 मिनट के प्रवास में पीएम 35 मिनट की सड़क यात्रा करेंगे. विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े छत्तीसगढ़ में पीएम की दो महीने के भीतर यह दूसरी यात्रा है. इससे पहले 14 अप्रैल को बीजापुर के जांगला से मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी. इसी रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की सभा में पहुंचे थे.

वहीं एनएसयूआई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों पर ‘मोदी गो बैक’ का नारा लिख दिया है. पीएम की प्रस्तावित यात्रा की वजह से इस इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फिर भी कार्यकर्ता नारा लिखने में कामयाब हो गए है. इसके बाद कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि बीएसपी में करीब 18 हजार करोड़ रुपए की लागत से 7 मिलियन टन विस्तारीकरण परियोजना के तहत नए यूनिट बनाए गए हैं. इसके तहत बने यूआरएम (Universal Rail Mill), बीआरएम (बार एंड रॉड मिल), ब्लास्ट फर्नेस-8, एसएमएस (स्टील मेल्टिंग शॉप)-3 पीएम मोदी को राष्ट्र के लिए समर्पित करेंगे. उनकी कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए करीब 55 अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों के करीब 5 हजार जवान सुरक्षा के लिए तैनात किया जा रहा है.