पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) गानों के साथ फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं. दिलजीत दुनियाभर में कॉन्सर्ट करते रहते हैं. उनके कॉन्सर्ट हमेशा फुल रहते हैं. हाल ही में कनाडा में हुए एक कॉन्सर्ट में एक खास शख्स ने आकर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को सरप्राइज कर दिया है. ये कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो थे.

बता दें कि जस्टिन ट्रूडो दिलजीत के कॉन्सर्ट में गए थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसका एक वीडियो दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें स्टेज पर अचानक से कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो आते हैं. दिलजीत पीएम ट्रूडो का हाथ जोड़कर वेलकम भी करते हैं. वो दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को हग करते हैं और दोनों बात करते हैं. जस्टिन ट्रूडो को देखकर दिलजीत भी चौंक जाते हैं. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

दिलजीत ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने लिखा-‘विविधता 🇨🇦 की ताकत है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनते देखने आए. हमने रोजर्स सेंटर के सारे टिकट्स आज बेच दिए.’ वीडियो के आखिरी में दिलजीत सभी के साथ मिलकर बोलते हैं ‘पंजाबी आ गए ओए.’ Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

पीएम ने भी शेयर की फोटो

पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) से मिलने की कुछ फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-‘दिलजीत दोसांझ को उनके शो से पहले बधाई देने के लिए रोजर्स सेंटर में रुके. कनाडा एक महान देश है – जहां पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियमों में भीड़ जमा कर सकता है. विविधता सिर्फ़ हमारी ताकत नहीं है. यह एक महाशक्ति है.’