दिल्ली. देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी आज 9 राज्यों के 46 जिलों के कलेक्टरों और चंडीगढ़ के प्रशासक से वर्चुअल संवाद करेंगे, इस दौरान वर्चुअल संवाद में उन राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. यह बैठक सुबह 11 बजे होगी और जिलों के कलेक्टर्स के बीच ये वर्चुअल संवाद होगा.

इसे भी पढ़ें- भूपेश कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

बता दें कि पीएम मोदी ये संवाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. जिलों में कोरोना की क्या स्थिति है और इसकी कैसे रोकथाम हो, इस पर चर्चा भी होगी. आज पीएम मोदी के साथ इस संवाद में तमिलनाडु, कर्नाटक, असम, गोवा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, बिहार, एमपी, उत्तराखंड के जिलाधिकारी, चंडीगढ़ के प्रशासक मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही इन राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 20 मई को भी देश के 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए हालत को लेकर 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उन राज्यों के 100 जिलाधिकारियों के साथ दो दिवसीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करने वाले है. इस संवाद में दो अलग-अलग ग्रुप में पीएम मोदी चर्चा करेंगे.

पहले ग्रुप की बैठक में मंगलवार 18 मई को 9 राज्यों के 46 जिला कलेक्टरों से पीएम मोदी का संवाद होगा. इस दौरान उन संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. वहीं, 20 मई को देश के 10 राज्यों और 54 जिलाधिकारियों के साथ करेंगे.

इसके बाद 20 मई को पश्चिम बंगाल समेत उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुदुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी इस बैठक में शामिल रहेंगे.