नई दिल्ली. प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से संबंधित उच्चस्तरीय कार्य बल की बैठक की अध्यक्षता की.
यह बैठक सर्दियों के मौसम के निकट आते ही दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रतिकूल वायु गुणवत्ता की समस्या से निपटने के लिए विभिन्न पक्षों द्वारा की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा के लिए हुई. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में धान की पराली जलाने की घटनाओं पर प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव ने इन तीनों ही राज्यों के मुख्य सचिवों पैनी नजर रखने के निर्देश दिए. उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) मशीनों के माध्यम से धान की पराली का यथास्थान प्रबंधन करने और बायो-डीकंपोजर का उपयोग करने की सलाह दी.
ग्रैप के उपायों पर भी चर्चा प्रमुख सचिव ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के कार्यान्वयन, इसकी निगरानी और क्षेत्र स्तर पर इसके कार्यान्वयन में सुधार के उपायों पर भी चर्चा की.