मनोज अंबास्थ, पत्थलगांव. जनपद पंचायत क्षेत्र पत्थलगांव के पंगसुवा गांव में प्राधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों से ठगी करने वाले दो फर्जी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपी से पूछताछ कर रही है.
मामले का खुलासा तब हुआ, जब ये दोनों ठग गांव में घूम-घूम कर लोगों से आधार कार्ड की मांग कर रहे थे. इतना ही नहीं इनके द्वारा ग्रामीणों के खाते से पैसा ट्रांसफर किया जा रहा था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने रोजगार सहायक को दी. फिर रोजगार सहायक ने सरपंच के साथ सीईओ को इसकी जानकारी दी.
सीईओ तत्काल पंगसुवा पहुंचे और दोनों शख्स से पूछताछ शुरू की. जहां इन लोगों ने अपना नाम जितेंद्र और संतोष बताया. जो कि खरसिया और शक्ति के रहने वाले हैं. ठगी करने वाले दोनों आरोपी को पकड़कर जनपद पंचायत पत्थलगांव लाया गया. उसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों की सर्तकता के कारण आरोपियों को पकड़ लिया गया, नहीं तो कई ग्रामीण इसके शिकार हो जाते.