भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 जून को भुवनेश्वर यात्रा की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस ने एक विस्तृत सुरक्षा योजना तैयार की है, जिसके तहत शहर भर में रिकॉर्ड 133 प्लाटून पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) या पुलिस अधीक्षक (एसपी) रैंक के 16, 33 एडिशनल डीसीपी, 93 असिस्टेंट कमिश्नर (एसीपी) या डेप्युटी सुपरिटेंडेंट (डीएसपी), 106 इंस्पेक्टर, 455 सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, 189 महिला कर्मी और 291 होमगार्ड सहित वरिष्ठ अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे। सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्रीय बलों और बम डिस्पोजल स्क्वाड को भी तैनात किया गया है।
प्रधानमंत्री का रोड शो बीजू पटनायक हवाई अड्डे से एजी स्क्वायर, राजभवन स्क्वायर और जयदेव विहार होते हुए जनता मैदान तक एक उच्च सुरक्षा वाले मार्ग से गुजरेगा। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक या कार्यक्रम के समापन तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे मुख्य मार्गों से बचें और एयरपोर्ट गोलेई, मौसम विज्ञान ग्राउंड और शास्त्रीनगर सहित निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्रों का उपयोग करें। पुलिस आयुक्त सुरेश चंद्र देवदत्त सिंह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
- नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव : मुख्यमंत्री साय ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा – उत्तम हो ओडिशा, हम सबका संकल्प
- वो रोज पैसों को लेकर झगड़ा करती थी… एक लाख की सुपारी देकर पति ने कराई पत्नी की हत्या, ऐसे खुली आरोपी की पोल
- धार कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा: लोहे का गेट गिरने से बुजुर्ग की मौत, सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर उठे सवाल
- बीच सड़क शिक्षकों की दबंगई, युवक से की मारपीट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
- साय सरकार ने व्यवसायियों को दी बड़ी राहत : अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से कर सकेंगे GST भुगतान, सीएम ने कहा – राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को सुदृढ़ करेगी डिजिटल सुविधा
