लंदन। कोरोना के विश्वव्यापी असर के बीच ब्रिटेन के प्रिंस ऑफ वेल्स (प्रिंस चार्ल्स) भी वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसकी क्लेरेंस हाउस ने पुष्टि की है.

प्रवक्ता के अनुसार, 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स में कोरोना के मध्यम लक्षण नजर आए हैं, इसके बावजूद उनका स्वास्थ्य अच्छा है. प्रिंस के साथ उनकी पत्नी 72 वर्षीय डचेस ऑफ यार्कशायर (कैमिला) का भी परीक्षण किया गया है, लेकिन उनमें वायरस का असर नजर नहीं आया है.

क्लेरेंस हाउस के मुताबिक, प्रिंस चार्ल्स और कैमिला बालमोराल में सेल्फ आइसोलेशन में हैं. इसके साथ ही प्रिंस पिछले कुछ दिनों से घर से ही अपना पूरा कामकाज निपटा रहे हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार, पिछले कुछ सप्ताह से प्रिंस चार्ल्स की सार्वजनिक कार्यक्रमों में भागीदारी को देखते हुए यह तय कर पाना मुश्किल है कि प्रिंस चार्ल्स को किसके संपर्क में आने से वायरस की चपेट में आए हैं.