दिल्ली। कोरोनावायरस का कहर इटली समेत कई यूरोपीय देशों पर फैला है। स्पेन भी इस वायरस से बुरी तरह प्रभावित है। अब स्पेन की राजकुमारी की कोरोनावायरस की चपेट में आने से मौत हो गई।
स्पेन के राजा फिलिप-चतुर्थ की चचेरी बहन और बॉरबॉन-पार्मा की प्रिंसेज मारिया टेरेसा की कल कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो गयी। वे दुनियाभर के पहले शाही परिवार की ऐसी सदस्य हैं जिनकी कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई। 86 साल की मारिया गुरुवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं और बीते तीन दोनों से वेंटिलेटर पर थीं। उनकी मौत के बाद स्पेन में हड़कंप मच गया क्योंकि वहां शाही परिवार को पूरा देश बेहद इज्जत की नजरों से देखता है।
राजकुमारी मारिया के भाई और प्रिंस सिक्स्तो एनरिक दे बॉरबॉन ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी बहन की मौत की जानकारी लोगों को दी। मारिया का अंतिम संस्कार मैड्रिड में किया जाएगा। फेसबुक पोस्ट में बताया गया है कि मारिया की मौत पेरिस में हुई है। गौरतलब है कि इटली के साथ स्पेन और फ्रांस भी कोरोनावायरस की भयंकर चपेट में हैं।