रेणु अग्रवाल, धार। धार के घोड़ा चौपाटी स्थित शासकीय स्कूल क्रमांक-4 में 11वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में प्राचार्य और शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। प्राचार्या सुनीता विजयवर्गीय और शिक्षिका संगीता यादव को जनजाति कार्यलय सीईओ ने निलंबित किया है। तथ्यों को छुपाने और अधिकारियों को मामले से अवगत नहीं कराने के कारण यह कार्रवाई की गई है।

11वीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला टीचर गिरफ्तार: स्कूल में तबीयत बिगड़ने पर दो बार की छेड़छाड़, कलेक्टर ने जांच के लिए 4 सदस्यों की टीम बनाई, विभाग ने निलंबित किया

सीईओ ने कहा कि छात्रा के साथ शिक्षक ने अशोभनीय और आपत्तिजनक व्यवहार किया गया था। इसकी लिखित शिकायत छात्रा से प्राप्त हुई थी। छात्रा की शिकायत और अन्य छात्राओं के कथन पर स्कूल की प्राचार्य सुनीता विजयवर्गीय और शिक्षिका संगीता यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। महिला शिक्षक और महिला कर्मचारी को छात्रा के साथ भेजा नहीं जाना संवेदनहीनता की कमी को दर्शाता है। वहीं घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत नहीं कराकर तथ्यों को छुपाया है।

MP Board Exam 2023: 5वीं और 8वीं परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा, निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 32 लाख छात्रों को मिलेगा फायदा

बता दें कि दरअसल शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास की छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था। हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं धार के घोडा चौपाटी पर स्थित शासकीय उच्चतर विद्यालय में पढ़ाई करने जाती है। यहां पदस्थ शिक्षक चरणजीत सिंह मोगा ने 11वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। इसके बाद पीड़िता की मामा की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं विभाग ने निलंबित कर दिया है।

PFI का दंगा कनेक्शन! MP में पिछले 7 साल में हुए 229 दंगे, अब PFI से कनेक्शन की नए सिरे से हो रही जांच

Big Breaking: एमपी स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, हड़ताल करने वाले 53 शिक्षकों को किया सस्पेंड, निलंबन के खिलाफ शिक्षक आज से आमरण अनशन करेंगे

जानिए कब का है मामला

छात्रा ने बताया कि 15 अगस्त 2022 की सुबह उसकी प्रार्थना में तबीयत बिगड़ने से कुछ देर के लिए चक्कर आने पर शिक्षक ने छात्रा को स्टाफ रूम की टेबल पर लेटा दिया था। उसके बाद अश्लील हरकतें की। कुछ देर बाद छात्रा क्लास रूम में चली गई थी। 17 अगस्त को फिर छात्रा की तबीयत बिगड़ गई थी। शिक्षक ने उस दिन भी छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें की थी। इसके बाद छात्रा अपनी शिक्षिका से कहकर अपने पिता को स्कूल बलवाकर घर चली गई थी। मेडिकल जांच में छात्रा को टाइफाइड और पीलिया निकला। तबीयत ठीक होने के बाद छात्रा 10 दिन बाद फिर से स्कूल गई। कमजोरी के कारण प्रार्थना में चक्कर आने पर छात्रा इस बार बाहर ही बैठ गई। वहां मौजूद शिक्षिका ने उसकी तबीयत के बारे में पूछा।

Big Breaking: स्कूली शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, हड़ताल करने वाले 53 शिक्षकों को किया सस्पेंड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus