रायगढ़। शहर के एक निजी स्कूल के प्राचार्य के ऊपर छात्रों की पिटाई का आरोप लगा है. आरोप है कि प्राचार्य ने छात्रों की न सिर्फ जमकर पिटाई कर दी बल्कि उन्हें घंटों तक अंधेरे कमरे में कैद कर दिया. दोनों छात्रों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने अपनी शिक्षिका को वाट्सअप पर मैसेज किया था.

मामला शहर के मिठ्ठूमुडा क्षेत्र में स्थित निजी स्कूल ड्रीम इंडिया का है. बताया जा रहा है कि स्कूल में कक्षा 8 वीं में पढ़ने वाले दो छात्रों ने अपनी शिक्षिका को कुछ मैसेज वाट्सअप पर भेजा था. जिसकी वजह से प्रिंसीपल निखर सिंह ने रूल से दोनों की जमकर पिटाई कर दी और दोनों को एक अंधेरे कमरे में तीन घंटे तक बिना पानी और पंखे के कैद रखा. यही नहीं प्राचार्य ने स्कूल के सभी स्टाफ को हिदायत भी दी कि उनकी अनुमति के बगैर कोई दरवाजा नहीं खोलेगा.

घंटों बंद रहने के बाद एक छात्र की तबियत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद आनन-फानन में छात्रों को बाहर निकाला गया और डाक्टर को बुलाकर उनका इलाज कराया गया. दोनों छात्रों ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद उन्होंने जूटमिल थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी. जिस पर चौकी प्रभारी अमित शुक्ला ने तत्काल आरोपी प्रिंसिपल के विरूद्ध जुवैनाईल जस्टिस एक्ट की धारा 23 और सीआरपीसी की धारा 323 और 506 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले के आरोपी प्रिंसिपल की पतासाजी शुरू कर दी है आरोपी प्रिंसिपल फिलहाल फरार हैं.