सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड़ क्षेत्र स्थित एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ने दो छात्राओं को लड्डू चोरी के आरोप में स्कूल से बाहन निकाल दिया. आरोप है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बांटे गए लड्डू में से कुछ लड्डू चोरी कर खाने के आरोप में प्रिंसिपल ने दो बहनों को स्कूल से निकाल दिया और उनका नाम भी काट दिया. इसके अलावा पीड़ित परिवार को टीसी में ‘बैड कैरेक्टर’ लिखने की धमकी दी गई है.
मामला तब सामने आया जब 16 अगस्त को स्कूल में प्रिंसिपल की ओर से पढ़ाई के दौरान बच्चों को लड्डू चोरी करने का आरोप लगाया गया. पीड़ित छात्रा के अनुसार प्रिंसिपल ने उन्हें लड्डू चोरी का दोषी ठहराते हुए स्कूल से बाहर कर दिया और उनके पिता के विरोध करने पर भी सुनवाई नहीं की गई. छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने उसे मारा और उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें – देख लीजिए UP का ‘विकास’: सड़क के बीचो-बीच हुआ 10 फिट का गड्ढा, ‘खोखले सिस्टम’ की खुली पोल, कौन है इसका जिम्मेदार?
छात्रा के पिता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की. अब बीएसए ने इस विवाद की जांच के आदेश दिए हैं. पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, जिससे उन्हें न्याय पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक