अमित मकोंडी,सीहोर: आष्टा का शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है. 6 अक्टूबर को सीएम शिवराज नए कॉलेज भवन का शुभारंभ करने वाले हैं. उससे पहले ही प्रभारी प्राचार्य पर प्राचार्य कक्ष सहित कई जगहों पर हिडन कैमरे लगाने के गंभीर आरोप लगे हैं. प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ थाना आष्टा में FIR दर्ज कराई गई है. कॉलेज की प्रोफेसर खरे ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

प्रोफेसर खरे ने पुलिस को कुछ ऑडियो और वीडियो भी उपलब्ध कराए हैं. इस मामले को लेकर छात्रों का कहना है कि कल वे प्राचार्य के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

बता दें कि कल यानी 6 अक्टूबर को नए कॉलेज भवन का उद्घाटन होना है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल माध्यम से नए कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे.