अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। जिले के डेहरी प्रखंड के पतपुरा पंचायत स्थित दुर्गापुर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्या किरण कुमारी के खिलाफ शिक्षकों द्वारा लगाए गए आरोपों पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने 5 दिसंबर को रोहतास डीडीसी से मिलकर लिखित आवेदन दिया था जिसके बाद मामला जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) तक पहुंचा।

दुर्व्यवहार, धमकी और अवैध वसूली के आरोप

शिक्षकों का आरोप है कि प्रधानाचार्या किरण कुमारी लगातार उनके साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार करती हैं। शिक्षकों ने यह भी कहा कि वह छात्र-छात्राओं से परीक्षा शुल्क, रजिस्ट्रेशन और कार्ड निर्गमन के नाम पर अतिरिक्त राशि वसूलती हैं। विरोध करने पर शिक्षकों को सीएल/एसएल रद्द करने और निलंबन की धमकी दी जाती है।

महिला शिक्षिकाओं ने लगाया गंभीर आरोप

महिला शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्या बिना अनुमति के उनका वीडियो और फोटो बनाती हैं, यहां तक कि बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग कराते समय भी रिकॉर्डिंग करती हैं। उनका कहना है कि पहले भी ऐसे वीडियो वायरल किए जा चुके हैं जिससे मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।

डीईओ ने जांच टीम का गठन किया

शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) के नेतृत्व में जांच समिति गठित कर दी गई है। कमेटी जल्द ही विद्यालय जाकर सभी बिंदुओं पर विस्तृत जांच करेगी।