सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. एक तरफ राज्य सरकार ने प्रदेश के बच्चों का भविष्य अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के जरिए उत्कृष्टता से संवारने के दावे हैं तो दूसरी तरफ शासन की आंख के सामने मंत्रालय, नवा रायपुर के समीप राखी में स्थित केंद्रीय विद्यालय के 50 बच्चों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है. ये बच्चे अपने अभिभावकों के साथ कभी स्कूल तो कभी कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं. ऐसे में बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है.

दरअसल, पूरा माजरा यह है कि, ग्राम राखी नवा रायपुर में संचालित केन्द्रीय विद्यालय के कक्षा 10वीं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को इस वर्ष जबरन अपनी टीसी निकालने मजबूर किया जा रहा है. इसी को लेकर छात्रों और पालकों ने स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि आगे की कक्षाएं नया रायपुर में ही चलाई जाएं.

वहीं प्राचार्य बीएस अहिरे ने बताया कि, कलेक्टर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष होते हैं, उनके द्वारा आगामी कक्षाओं के लिए भवन की व्यवस्था नहीं किए जाने से यह स्थिति निर्मित हुई है.

इसके बाद पालक और बच्चे कलेक्टर से मिलने कलेक्टोरेट रायपुर पहुंचे, जहां 2 घंटे गर्मी में भटकने के बाद कलेक्टर साहब से भेंट हुई. कलेक्टर को अवगत कराते हुए मांग की गई कि बच्चे-बच्चियों के भविष्य को देखते हुए तत्काल आगे कक्षाओं की अनुमति दिलाते हुए व्यवस्था कराई जाए. कलेक्टर ने केवल आश्वासन का झुनझुना थमाकर बच्चों और पालकों को लौटा दिया.

बच्चों के भविष्य को लेकर जारी नोटिस से परेशान पसीना पोंछते पालकों ने बताया कि, जब तक हमारे बच्चों को आगे की कक्षाओं की व्यवस्था शासन नहीं करेगा, वे चुप नहीं बैठेंगे. प्राचार्य द्वारा एक नोटिस जारी कर बच्चों और पालकों को सूचित कर दिया गया कि, बच्चे बिलासपुर या दुर्ग विद्यालयों में अपना प्रवेश करा सकते हैं, इससे आक्रोश की स्थिति निर्मित हो गया है. पालक और बच्चे ने कहा, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू और प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से भेंट कर अपनी मांग से अवगत कराएंगे. पालकों ने बताया कि, आवश्यकता पड़ी तो मंत्रालय और कलेक्टर कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा.

बी एस आहीरे प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय राखी ने बताया कि, कलेक्टर को पत्र लिखा गया है कि उनके अनुमति अनुसार आगे की व्यवस्था होगी. फ़िलहाल व्यवस्था नहीं होने के कारण नोटिस जारी कर दिया गया है कि बच्चे अपना ट्रांसपोर्ट सर्टिफ़िकेट ले जाएं और दूसरा विकल्प दिया गया है कि केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर और दुर्ग में प्रवेश ले सकते हैं.

अल्टरनेट क्लास समाधान
केंद्रीय विद्यालय नया रायपुर राखी में शिफ़्ट वाइस क्लास लगाकार समस्या का समाधान किया जा सकता है. इससे बच्चों को भटकना नहीं पड़ेगा और अभिभावकों की चिंता दूर हो जाएगी.

बिल्डिंग बनाने में हुआ लेट
केंद्रीय विद्यालय नया रायपुर राखी के लिए स्कूल के पास एक और बिल्डिंग बनाया जा रहा है जो लगभग 6 माह में बनकर तैयार हो जाएगा.