कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के आईजीआईएमएस में इन दिनों गुटबाजी बढ़ती नजर आ रही है. आईजीआईएमएस के प्रिंसिपल ने डायरेक्टर पर आरोप लगाया है कि वो उन्हें प्रताड़ित कर रहे है. प्रिंसिपल डॉक्टर रंजीत गुहा ने इस आशय को लेकर एक पत्र स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा है और आरोप लगाया है कि फैकल्टी के इंचार्ज डॉक्टर अवनीश कुमार उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है और ये सब डायरेक्टर डॉक्टर बिंदे कुमार के द्वारा कराया जा रहा है. 

‘मेरा कोई लेना देना नहीं’

डॉक्टर रंजीत गुहा ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे चैंबर से मेरा नेम प्लेट तक हटा दिया गया है. डायरेक्टर डॉक्टर बिंदे कुमार जानबूझकर फैकल्टी इंचार्ज की बहाली कर के मुझे प्रताड़ित कर रहे है और जो स्थिति मेरी है. अब मुझे आत्महत्या करने का विचार मेरे मन में आ रहा है. उधर आईजीआईएमएस के निदेशक ने साफ-साफ यह कह दिया है कि इन सब मामलों से मेरा कोई लेना देना नहीं है. 

चिंता का बन सकता विषय

खबर यह आ रही है कि एक अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री इस विवाद पर चर्चा करने के लिए आईजीआईएमएस के गवर्निंग बॉडी की बैठक बुलाएंगे और इस मामले का फैसला उसी दिन हो जाएगा. फिलहाल आईजीआईएमएस प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है और इसमें डॉक्टर के बीच गुटबाजी निश्चित तौर पर स्वास्थ विभाग के लिए चिंता का विषय बन सकता है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: ईद के जश्न में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, सभी को दी मुबारकबाद