बिलासपुर। कोटा थाने की प्रधान आरक्षक संगीता नेताम को निलंबित कर दिया गया है. एसपी आरिफ शेख ने ये कार्रवाई की. महिला प्रधान आरक्षक के खिलाफ एसपी को शिकायत मिली थी, जिसके बाद तत्काल उनके निलंबन की कार्रवाई की गई.

रामनगर कोटा के रहने वाले दिलीप सिंह ने प्रधान आरक्षक संगीता नेताम की शिकायत की थी. पीड़ित का आरोप है कि उसके पिता गजाधर सिंह द्वारा अनावेदक से मकान के एवज में ली गई रकम पर संगीता नेताम ने विक्रय लिखवा दिया और मकान खाली करने की धमकी दी. साथ ही मकान खाली नहीं करने पर झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी. दिलीप सिंह ने संगीता नेताम पर गालीगलौज करने का भी आरोप लगाया.

इन आरोपों के बाद कोटा थाने की प्रधान आरक्षक संगीता नेताम को तत्काल निलंबित कर दिया और उन्हें रक्षित केंद्र बिलासपुर लाइनअटैच कर दिया गया है. एसपी आरिफ शेख ने सस्पेंड अवधि का वेतन जारी करने के निर्देश दे दिए हैं.