Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता (Kolkata) के चर्चित आरजी कर मेडिकल कॉलेज (R G Kar Medical College) में महिला डाॅक्टर (female doctor) से रेप और हत्या मामलें में 90 दिनों के बाद भी सीबीआई (CBI) चार्जशीट दायर नहीं कर पाई. इसी के मद्देनजर कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष (Sandip Ghosh) और टाला थाने के पूर्व आईसी अभिजीत मंडल (Abhijit Mandal) को जमानत मिल गयी. कोर्ट ने दोनों को 200 के निजी मुचलके पर जमानत दे दी.
कोर्ट ने दोनों को कई शर्तो में दी गई हैं. शर्त पूरी होने पर ही अभिजीत मंडल को जेल से रिहा किया जायेगा. जमानत मिलने के बाद भी संदीप घोष जेल से रिहा नहीं हो पाएंगे. मेडिकल काॅलेज के पूर्व प्रिंसिपंल संदीप घोष की जेल से रिहाई अब संभव नहीं है. क्योंकि उनके खिलाफ आरजी कर भ्रष्टाचार का मामला भी चल रहा है. उस मामले में संदीप घोष को जेल में रहना होगा.
‘तेरी आंख्या का यो काजल…’ हरियाणवी गाने पर जमकर झूमी बांग्लादेशी छात्राएं, देखे VIDEO
बता दें कि सीबीआई ने संदीप घोष और अभिजीत मंडल पर लेडी डॉक्टर रेप- हत्या मामले में सबूतों को गलत साबित करने का आरोप लगाया था. इसके अलावा मामले में प्रभाव डालने के आरोप भी कई बार सामने आए हैं. वहीं दूसरी ओर, संदीप घोष और अभिजीत मंडल को जमानत मिलने की जानकारी पर मृत डॉक्टर के पिता ने निराशा जताई. उन्होंने जांच सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. इस बात के सबूत मिले हैं. इस मामलें पर अब हमें अब उच्च न्यायालय जाना होगा.
चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई सीबीआई
आज हुई सुनवाई में सीबीआई दोनों आरोपियों को हिरासत में नहीं लेना चाहती थी. लेकिन चार्जशीट दाखिल करने 90 दिन का समय भी बीत चुकी थी. जिससे संदीप घोष और अभिजीत मंडल को रेप-हत्या मामले में जमानत मिल गई. शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट आरजी हत्या और रेप के मामले की सुनवाई कर रही थी. सीबीआई ने कहा कि इस मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किए गए संदीप और अभिजीत के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की समय सीमा खत्म हो गई है. वे आरोप पत्र नहीं दे रहे हैं. सीबीआई ने कोर्ट से कानून के मुताबिक अपना फैसला लेने को कहा.
चार साल तक मां को बच्ची से रखा दूर, हाईकोर्ट ने कहा- ये क्रूरता के समान, सौंपी कस्टडी
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या कर दी गई थी. रेप और हत्या का मामला गरमा गया था. रेप और हत्या के मामले की जांच के बाद कोलकाता पुलिस ने सिविक वॉलेंटियर्स संजय रॉय को अरेस्ट किया था. बाद में सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की तो बार-बार संदीप घोष और अभिजीत मंडल से पूछताछ की गई. पहले आरजी कर भ्रष्टाचार मामले में और फिर बाद में रेप मामले में दोनों को सीबीआई ने अरेस्ट किया था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक