रायपुर. विधानसभा सचिवालय में गणतंत्र दिवस पर विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराडे ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. ध्वजारोहण के बाद प्रमुख सचिव चंद्रशेखर ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का संदेश सचिवालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए दिया.
विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने इस अवसर पर सचिवालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत के संविधान की उद्देशिका में ही यह उल्लेखित है कि हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लेकर संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं. भारत का संविधान हम सबका संविधान है और इसे हमने अपने स्वयं के द्वारा अपने ऊपर प्रभावशील किया है, इसलिए हमारा यह नैतिक दायित्व है कि हम इस संविधान में वर्णित प्रावधानों का पूरी निष्ठा और लगन से पालन करें.
संविधान में अधिकारों के साथ-साथ दायित्वों-कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है. प्रत्येक नागरिक के अलग-अलग भूमिका में अलग-अलग कर्तव्य होते हैं, इसलिए हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम जिस भी भूमिका में हों, अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें. तभी हम इस देश के प्रति, समाज के प्रति अपना सकारात्मक योगदान देते हुए एक अच्छे नागरिक होने का दायित्व पूर्ण कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की ‘नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना’ की घोषणा, 1 बेटी है तो मिलेंगे 20 हजार और 2 बेटियां को 40 हजार
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक