भुवनेश्वर। ओडिशा के परिवहन विभाग की प्रधान सचिव उषा पाढ़ी ने रविवार को सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला स्थित जल्दा क्षेत्र में ‘इंडिया वन’ विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हालात का जायजा लेने के साथ ही बचाव एवं राहत कार्यों और घायलों के इलाज की समीक्षा की.

विमान हादसे में घायल छह यात्रियों में से दो को बेहतर इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट किया गया है. घायलों में यात्री अनीता साहू (50), सबिता अग्रवाल (35), सुनील अग्रवाल (40), सुशांत कुमार बिस्वाल (46) के अलावा पायलट नवीन कडंगा (46) और को-पायलट तरुण श्रीवास्तव (46) शामिल हैं. परिजनों के अनुरोध पर सबिता अग्रवाल और सुनील अग्रवाल को मुंबई रेफर किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक सभी घायल स्थिर हैं और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
प्रधान सचिव उषा पाढ़ी ने जिला प्रशासन, पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर रेस्क्यू ऑपरेशन, मेडिकल रिस्पॉन्स और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने घटना के तुरंत बाद उठाए गए कदमों का आकलन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
बताया गया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी स्वयं पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने सभी प्रभावितों के लिए तत्काल चिकित्सा सहायता, लॉजिस्टिक सपोर्ट और समन्वित प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
उषा पाढ़ी ने कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर की गई हैं. घायलों की लगातार निगरानी के लिए दो सदस्यीय मेडिकल टीम तैनात की गई है, जबकि जिला स्तर पर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं सक्रिय कर दी गई हैं.
वहीं, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की टीमों को घटनास्थल पर जांच और निरीक्षण की पूरी सुविधा दी गई है. प्रधान सचिव सभी संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय कर स्थिति के प्रभावी प्रबंधन और सुरक्षा प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन को सुनिश्चित कर रही हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


