नैनीताल. रामनगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) में जुमे की नमाज के लिए मुस्लिम छात्रों को आधे दिन की छुट्टी दिए जाने के मामले में शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल तिलक चंद जोशी को सस्पेंड कर दिया है. उन्हें शिक्षा निदेशालय में अटैच किया गया है. हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने छुट्टी दिए जाने को लेकर हंगामा किया था. सीएम पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में मामला आने के बाद शिक्षक को निलंबित किया गया है.

Action In Corruption Case

इसे भी पढे़ं : जल्द होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, नए साल पर मिलेगी नई लिस्ट, इतने वोटर होंगे शामिल

वहीं विभाग की इस कार्रवाई के विरोध में शिक्षक भी अब आंदोलन पर उतर गए हैं. शिक्षकों ने इस मामले में निलंबन की कार्रवाई को वापस लेने के साथ ही विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सूरज चौधरी की गिरफ्तारी की मांग की है. सूरज ने ही कॉलेज पहुंचकर हंगामा किया था. वहीं शिक्षकों ने दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है.

मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने की भी हो अनुमति- परिषद

इधर विश्व हिन्दू परिषद के एक नेता ने दुर्व्यवहार के आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि अगर शुक्रवार की नमाज की अनुमति दी जाती है, तो हम बजरंग दल के माध्यम से पूरे राज्य में मंगलवार को हनुमान चालीसा की प्रार्थना की भी अनुमति मांगेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि हमें चिंता है कि इस तरह की प्रथाएं शिक्षा को बाधित करेंगी. छात्रों की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.