पंजाब में तबादलो का दौर लगातार जारी है.इसी के चलते पंजाब के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 20 स्कूलों के प्रिंसीपलों के तबादले हुए है.

जानकारी के अनुसार 20 सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों के प्रिंसीपलों का ट्रांसफर हुआ है.

Principals of 20 schools transferred in Punjab1

गौरतलब है कि सरकार द्वारा पंजाब राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग में 117 स्कूलों को ‘स्कूल ऑफ एमीनेंस’ के लिए चुना गया है, जिसमें 28 स्कूलों में प्रिंसीपलों के पद खाली थे, जिस संबंधी स्वै-इच्छित के तौर पर काम करने वाले प्रिंसीपलों द्वारा दी गई सहमति से तबादले हुए.

इनका हुआ तबादला

अनु बेदी, गुरिंदर कौर, दीपक कुमार, रजिंदर कौर, गौतम खुराना, नवजोत कौर, मनिंदर कौर, दिनेश कुमार, हरदीप कौर, कंवलजीत कौर, सतिंदर कौर, ममत खुराना सेठी, नसीब सिंह, हरजोत कौर, अमरीक सिंह, खुशदीप सिंह, कमलजीत कौर, मेजर सिंह, रजिंदरपाल सिंह, रजिंदर कौर शामिल हैं।

Principals of 20 schools transferred in Punjab