![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली। अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण में आज नॉर्थ ब्लॉक में ‘हलवा समारोह’ संपन्न हुआ. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कढ़ाई हिलाने के साथ अधिकारियों को हलवा खिलाने की परंपरा का निर्वहन किया. इस अवसर पर वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड के साथ वित्त मंत्रालय के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : ममता दीदी ने कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन को दिया बड़ा झटका, बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का किया एलान…
बता दें कि वित्त मंत्री की ओर से बजट से ठीक पहले एक हलवा समारोह का आयोजन किया जाता है. यह हलवा समारोह इस बात का परिचायक होता है कि बजट को अंतिम रूप देने के साथ इसके छपने का काम शुरू हो चुका है. हलवा समारोह के जरिए बजट तैयार करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है.
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए ‘अग्निवीर’ बनने का सुनहरा अवसर, जानिए किन-किन पदों के लिए खुले हैं अवसर…
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/halwa-12-1024x509.jpg)
दरअसल, वित्त मंत्रालय के बजट विभाग के जितने भी अधिकारी बजट बनाने के कामों में जुटे होते हैं, उन्हें संसद में बजट पेश होने तक अपने परिवारों से संपर्क नहीं करने दिया जाता. ऐसे में सरकार उनकी मेहनत को लेकर आभार प्रकट के लिए हलवा समारोह का आयोजन करती है.
इसे भी पढ़ें : काउंटिंग में गड़बड़ी ! पत्थलगांव विधायक गोमती साय को HC का नोटिस, कांग्रेस प्रत्याशी ने दायर की थी याचिका
बजट छपाई की प्रक्रिया को हरी झंडी
मीठी शुरुआत के तौर पर हलवा सेरेमनी एक परंपरागत बजट पूर्व कार्यक्रम है, जिसे बजट की छपाई से पहले मनाया जाता रहा है. कहा जाता है लंबे समय तक चलने वाली बजट बनाने की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद मीठा खाकर बजट की छपाई को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाई जाती रही. वित्त मंत्री कढ़ाई को हिलाती हैं और अधिकारियों को हलवा परोसकर इसकी हरी झंडी दिखाई जाती है. यह समारोह वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में होता है, जहां एक विशेष प्रिंटिंग प्रेस है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/halwa-123-1024x576.jpg)
इंटेलिजेंस ब्यूरो की चौबीसों घंटे निगरानी
कहते हैं कि संसद में बजट पेश होने से पहले करीब 10 दिनों तक बजट से जुड़े वित्त मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में ही रहते हैं, जहां पूरी गोपनीयता रखी जाती है. दावों के मुताबिक, मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों पर इंटेलिजेंस ब्यूरो की चौबीसों घंटे निगरानी रहती है, उन्हें प्रियजनों से संपर्क करने की भी अनुमति नहीं होती. यहां तक की उन्हें फोन करने की भी इजाजत नहीं होती है. सीसीटीवी का एक मजबूत नेटवर्क और जैमर उन्हें बाहरी संपर्क से काट कर रखता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक