प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. दूसरे चरण के चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. जनता कांग्रेस के 300 कार्यकर्ता मो.अकबर के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया है. जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि जनता कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिल रहा है.
जिस वजह से उन्होंने फैसला लिया है कि वो अब कांग्रेस का दामन थाम कर उसके के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार करेंगे. इसके पहले भी मंगलवार को जोगी कांग्रेस के दो अलग-अलग जगहों से 600 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इस तरह का पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल होने से जोगी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है.
इस दौरान मो. अकबर ने कहा कि ये कार्यकर्ता पहले कांग्रेस में ही थे जो किसी कारण बस जोगी कांग्रेस में शामिल हो गए थे. अब वो जोगी कांग्रेस में सम्मान नहीं पाने पाने की वजह से उनकी घर वापसी हुई है. जिनका उन्होंने स्वागत किया है.