रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से ठीक पहले भिलाई की सड़कों में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मोदी गो बैक के नारे लिख दिए हैं. पीएम आज भिलाई स्टील प्लांट का दौरा करने वाले हैं. मोदी के आने के ठीक पहले ही पुलिस ने इस हरकत के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. प्रदेश के अलग-अलग जगहों से इनकी गिरफ्तारी की जा रही है. पीएम मोदी की यात्रा दोपहर 12 बजे प्रस्तावित की गई है.
पुलिस ने भिलाई, रायपुर और प्रदेश के अन्य स्थानों से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं में आकाश शर्मा, कोमल अग्रवाल समेत कई कार्यकर्ता शामिल है. आमानाका थाना रायपुर और भट्टी थाना भिलाई थाने में इन्हें बंद किया गया है. वहीं कुछ कार्यकर्ताओं को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. खबर मिल रही है कि गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र बार्डर चिचोला ले जाया गया है. गिरफ्तारी की वजह से इनके परिजन और दोस्त परेशान है.
रायपुर जिला अध्यक्ष आकाशदीप को पुलिस ने घर से उठाया, रायपुर जिला युंका अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा , राजेश स्वामी ,राजेश, कमलेश कनवरे टोकेश प्रदीप तांडी अमिताभ घोष राजा भट्टर अभिषेक मिश्रा नवाज खान फहीम और 20 साथियों को पुलिस द्वारा उठाया गया।
वहीं मोहम्मद शाहिद, जुल्फी सिद्दीकी, आदित्य सिंह, सुमीत पवार अर्जुन शर्मा को घर में सोते हुए उठाकर गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस का कहना है कि मोदी छत्तीसगढ़ के लिए आतंक और दमन का संदेश लेकर आ रहे है. कांग्रेस मोदी-रमन की कड़ी निंदा करती है.
बताया जा रहा है कि बढ़ती बेरोजगारी, असुरक्षित कन्या महाविद्यालय, शिक्षा के गिरते स्तर, शिक्षा में बढ़ते भ्रष्टाचार और कथित तौर पर बढ़ते संघीकरण के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का एनएसयूआई विरोध कर रही है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों पर ‘मोदी गो बैक’ का नारा लिखा है.
पीएम की प्रस्तावित यात्रा की वजह से इस इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है फिर भी कार्यकर्ता नारा लिखने में कामयाब हो गए. भिलाई से पीएम मोदी प्रदेश के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग को यात्री विमान सेवा की सौगात भी देंगे.