नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली मीडिया से रू-ब-रू हुए और आज पेश किए गए बजट के बारे में बात की. उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए. उन्होंने कहा कि 40 हज़ार रुपए के डिडक्शन से मिडिल क्लास और नौकरीपेशा लोगों को काफी फायदा होगा.

अरुण जेटली ने कहा कि गांव और किसान सरकार की प्राथमिकता हैं और बजट में इनका पूरा ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि वित्तीय घाटा नहीं बढ़े, इसका पूरा ध्यान रखा गया है. जेटली ने इस बजट को गांवों और किसानों की मदद करने वाला बजट करार दिया.

जेटली ने कहा कि स्वास्थ्य का भी ध्यान बजट में रखा गया है. उन्होंने कहा कि 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रु का स्वास्थ्य बीमा देने का ऐलान किया गया है. उन्होंने कहा कि सीनियर सिटिजन को भी राहत मिली है. अब 50 हजार तक ब्याज पर टैक्स नहीं लगेगा. साथ ही मेडिक्लेम में 50 हजार रु की छूट मिलेगी.