Lucknow News. लखनऊ जिला जेल में बंद कैदी उज्जवल भट्ट ने सोमवार तड़के आईसोलेशन बैरक के जंगले से लटकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर आनन फानन जेल अफसर मौके पर पहुंचे. जांच पड़ताल के बाद एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा की मौजूदगी में शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार आलमबाग स्थित छोटा बरहा निवासी उज्ज्वल भट्ट (26) संवेदनशील बैरक में बंद था. सोमवार तड़के उसने गले में बेडशीट का फंदा लगाकर खिड़की के जंगले से लटककर फांसी लगा ली. सुरक्षा में लगे जेल कर्मियों ने आनन फानन उसे नीचे उतारा. जेलकर्मी उसे जेल अस्पताल के गए. वहां पर मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें – देवरिया की घटना शासन की विफलता, तत्काल हो जांच – अखिलेश यादव
बताया जा रहा है कि उज्जवल हत्या के मामले में वर्ष 2019 से जेल में है. उस पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत सात केस दर्ज हैं. बीते शनिवार को कोर्ट ने हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में दोषी मानते हुए मंगलवार को सजा सुनाने के लिए कोर्ट बुलाया था. शनिवार की शाम को कोर्ट से वापस आने के बाद से ही वह अपनी सजा को लेकर तनाव में था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक