विकास कुमार, सहरसा। बिहार के सहरसा जिले के बलवाहाट थाना से एक शातिर अपराधी के फरार हो जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोपी की पहचान जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू के रूप में हुई है, जो खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के खूटिया गांव का रहने वाला है। उस पर मानसी रेल थाना कांड संख्या 02/25 में गोलीबारी का मामला दर्ज था और वह लंबे समय से वांछित चल रहा था।
सोमवार को हुई थी गिरफ्तारी
दरअसल, आरोपी को सावन के अंतिम सोमवार को बाबा मटेश्वर मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद उसे बलवाहाट थाना लाया गया और हाजत में बंद कर दिया गया। लेकिन गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद उसने हाजत की लोहे की ग्रिल तोड़कर फिल्मी अंदाज में फरार हो गया। यह पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी कुछ ही सेकंड में हाजत से निकलकर थाना परिसर से भाग गया, सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
दो पुलिस कर्मियों को किया निलंबित
थानाध्यक्ष मनीष कुमार जब मेला ड्यूटी से लौटे और उन्होंने हाजत का निरीक्षण किया, तब जाकर हकीकत सामने आई और पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। थानाध्यक्ष ने स्वयं के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी हिमांशु कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ओडी इंचार्ज सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार और चौकीदार बुच्ची पासवान को प्रथम दृष्टया लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि, इस मामले में अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है, और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
SDPO ने कहा कि, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। थाने से कैदी के इस तरह भाग निकलने की घटना को सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए सभी थाना प्रभारी को सतर्क रहने और हाजत की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने पूर्व नियोजित योजना के तहत यह फरारी की है। यह भी जांच की जा रही है कि उसकी मदद थाने के भीतर से तो नहीं हुई। जिले भर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है और पुलिस टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
ये भी पढ़ें- पटना: MP के चार युवकों ने शराब पीकर सड़क पर मचाया उत्पात, बुजुर्ग महिला की कुचलकर मौत, पुलिस ने एक को दबोचा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें