बरेली. जिला जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जेल परिसर में शौचालय के पीछे जूते के फीते से फांसी लगाकर कैदी ने सुसाइड कर लिया. जिसके बाद जेल में हड़कंप मच गया. परिजनों ने जेल कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि जेल प्रशासन ने आरोपों को निराधार बताया है. फिलहाल पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक कैदी का नाम श्यामवीर बताया जा रहा है. जो कि सिरौली के गुरगांव का रहने वाला था. जून महीने में उसकी गांव के प्रशांत से लड़ाई हुई थी. प्रशांत के परिवार ने श्यामवीर पर अंगभंग और मारपीट का आरोप लगाकर सिरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एक जुलाई को जेल भेज दिया था. मामला अदालत में विचाराधीन था.
इसे भी पढ़ें : योगीराज में पुलिस की निर्दयता ! कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया टॉर्चर कर पीटने का आरोप
मृतक की पत्नी ने ये भी आरोप लगाया है कि श्यामवीर से प्रतिमाह 3 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जाती थी. जिससे वह तंग आ चुका था. बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे श्यामवीर की पत्नी पुष्पा को फोन पर सूचना दी गई कि उनके पति ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद परिवार के लोग तुरंत जेल पहुंचे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक