रायपुर। रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल से एक बार फिर इलाज के दौरान कैदी फरार हो गया… रायपुर के केंद्रीय जेल में आर्म्स एक्ट का विचाराधीन कैदी राकेश दुर्गा को पेट दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था….

जहां अस्पताल के डीपी वार्ड से इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार हो गया… इसके साथ पुलिस के जवान भी थे… यह पूरा मामला मौदहापारा थाना इलाके में घटित हुई.. जिंसके बाद पुलिस उसे ढूंढने की बात कह रही है..

आरोपी

पुलिस ने उसकी फोटो भी जारी की है… लेकिन सवाल यही उठता है कि आखिरकार हर बार कोर्ट और अस्पताल परिसर से ही कैदी क्यों फरार हो जाते हैं… क्यों उन्हें इतनी ढील में रखा जाता है कि वे इन स्थानों से आसानी से मौका पाकर उनके आंखों के सामने से फरार हो जाते हैं…

उसके बाद भी पुलिस उन्हें पकड़ नही पाती.. आखिर बार बार हो रही इन गलतियों के लिए केवल निचले स्तर के पुलिस कर्मचारी ही दोषी हैं… जिम्मेदार अफसरों द्वारा समय समय पर ट्रेनिंग नही देने और कसावट नही लेन का ही नतीजा है कि अक्सर पुलिस के चंगुल से आरोपी फरार हो जाते है..