रायपुर। केन्द्रीय जेल रायपुर में इस वर्ष भी गणेश उत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. खास बात यह रही कि बंदियों ने स्वयं पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण कर उसकी स्थापना की. इस प्रतिमा को बनाने में छह बंदियों की विशेष भूमिका रही. सजावट से लेकर पूरे आयोजन की तैयारियों में कैदियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई.

प्रतिमा स्थापना के बाद विधिवत पूजा-अर्चना, आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ. इस दौरान बंदियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर गणपति बप्पा की महिमा का गुणगान किया. जेल अधिकारी और कर्मचारी भी इस मौके पर मौजूद रहे.

जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्री ने कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन बंदियों में आत्मविश्वास जगाते हैं और उन्हें सकारात्मक सोच व आध्यात्मिक जागरूकता प्रदान करते हैं. इन अवसरों से जीवन को नई दिशा देने और सामाजिक समरसता की भावना को मजबूती मिलती है.

गणेश उत्सव के दौरान कैदियों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. मिट्टी से बनी प्रतिमा का विसर्जन जेल परिसर में बने विशेष कुंड में ही किया जाएगा, ताकि प्रकृति को किसी तरह की हानि न पहुंचे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m