शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित केंद्रीय जेल में एक बार फिर कैदियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. 15 दिन में दूसरी बार जेल में कैदी आपस में भिड़ गए. सुबह नहाने के दौरान विवाद हो गया. जिस पर बाल्टी से कैदियों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. जिससे हाथ, पैर और पीठ में चोट आई है. गांधीनगर पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.

गांधीनगर टीआई अरुण शर्मा के मुताबिक 3 जून को सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच तीन कैदियों ने पानी भरने को लेकर दो कैदियों की पिटाई कर दी. घटना उस वक्त हुई जब कैदी नहा रहे थे. बाल्टी में पानी भरने को लेकर जेल बंदी अजहर, सलमान भेड़ा, नारायण सोलंकी उर्फ राहुल ने राजा बच्चा उर्फ इकबाल, वसीम उर्फ मिर्की की पिटाई कर दी.

दमोह का गंगा जमुना स्कूल था धर्मांतरण का अड्डा: बिना हिजाब की एंट्री थी बैन, केजी फर्स्ट के बच्चों को पढ़ाया जाता था 5 पिलर्स ऑफ इस्लाम, पढ़िए चौंकाने वाले खुलासे

आरोपियों ने बाल्टी में लगी पत्ती से दोनों पर हमला कर दिया. जिससे कैदियों के हाथ, पैर और पीठ में चोट आई है. घटना की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. बता दें कि इससेपिछले दिनों पहले मिर्ची बाबा के साथ भी की मारपीट गई थी.

चुनाव से पहले ‘भोलेनाथ’ की एंट्री: बजरंगबली के बाद शंकर भगवान को बताया आदिवासी, कांग्रेस विधायक का VIDEO VIRAL

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus