रायपुर, 17 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाएं, संगठन और सेवाभावी व्यक्ति के साथ-साथ केंद्रीय जेल रायपुर के 406 बंदियों ने भी सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन कैदियों के इस मानवीय कार्य की जमकर सराहना की है उन्होंने इस बात को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए कहा कि ” उनकी भूल, ग़लती, कुकृत्य या अपराध आज सज़ा भुगत रहा है। लेकिन उनकी मनुष्यता आज भी आजाद है।यह उनकी मानवीयता ही तो है, जेल के बंदियों ने मेहनत करके जोड़ी पाई पाई से कोरोना के ख़िलाफ़ संघर्ष के लिए अपना योगदान भेजा है।उनके 1,79,858 रुपए का योगदान दरअसल अमूल्य है।”
केंद्रीय जेल रायपुर के अधीक्षक ने कलेक्टर रायपुर को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि बंदियों ने अर्जित पारिश्रमिक एक लाख 79 हजार 858 रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है। उन्होंने कलेक्टर को इस राशि का चेक भी पत्र के साथ सौंपा है।