शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश के जेलों में बंद सभी कैदियों के लिए अच्छी खबर है। उनकी 30 दिन की सजा माफ होगी। यही नहीं उपवास वाले दिन कैदियों को अच्छा भोजन भी परोसा जाएगा। कैदियों के जरुरी सामान के लिए कैंटीन भी खोली जाएगी। गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जन्माष्टमी पर केन्द्रीय जेल में आयोजित कार्यक्रम में इसका ऐलान किया है।

दरअसल केन्द्रीय जेल में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा विश्वास सारंग और भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी मौजूद थी। कार्यक्रम के दौरा साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने  कैदियों की मांग को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने उठाया था।

इसे भी पढ़ें ः बिजली कटौती पर अपनों के बाद विपक्ष के निशाने पर शिवराज सरकार, कमलनाथ की चेतावनी- कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी

साध्वी ने जन्माष्टमी के दिन कैदियों को अच्छा भोजन देने की मांग उठाई उसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेल मे सफाई तो रहती है लेकिन पानी नहीं, कैदियों को पानी भी स्वच्छ मिले। उन्होंने सांसद निधि से जेल में वाटर कूलर लगाने की घोषणा की साथ ही उन्होंनेकैदियों के लिए जेल में जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए केंटिंन खोलने की मांग उठाई। जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्वीकार किया।

इसे भी पढ़ें ः MP में मॉब लिंचिंग पर बोले कैलाश विजयवर्गीय – कांग्रेस को तो बोलने का अधिकार नहीं