कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी के दूरस्थ शिक्षण संस्थान यानी डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर केंद्रीय जेल में स्किल डेवलपमेंट पाठ्यक्रम में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं. कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने इस संबंध में प्रस्ताव आईजी जेल को भेजा है. प्रारंभिक रूप से कोर्स शुरू कराने की सहमति भी बन चुकी है. अब सिर्फ इसकी घोषणा होना बाकी है.
दरअसल केंद्रीय जेल का संचालन सुधारगृह के रूप में किया जाता है. यहां पर अपराध कर आए लोगों को सुधारने के साथ ही उन्हें यहां से निकलकर रोजगार के अवसर मिलें इसके लिए प्रारंभिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है. अब जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा स्किल डेवलपमेंट कोर्सों का प्रशिक्षण विशेषज्ञ द्वारा दिलवाया जाएगा और इनकी परीक्षाएं आयोजित करवाकर बाकायदा सर्टिफिकेट और डिप्लोमा भी दिया जाएगा. ताकि बंदी बाहर निकलने के बाद जेल में सीखी गई विधा का उपयोग कर सकें.
BREAKING: मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की परीक्षा फिर रद्द, पिछले 3 साल से नहीं हुए हैं एग्जाम
शुरूआती दौर में केंद्रीय जेल ग्वालियर में पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, पीजी डिप्लोमा इन साइकॉलॉजिकल काउंसलिंग, पीजी डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन, पीजी डिप्लोमा इन एचआरडी, पीजी डिप्लोमा इन ड्राइंग पेंटिंग, पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ, पीजी डिप्लोमा इन फोरेंसिक साइंस, एमए इन एजुकेशन और बीएससी कराई जाएगी. इसके अलावा औषधीय एवं सुगंधीय पौधों की खेती, फैशन डिजाइनिंग, ग्रामीण पत्रकारिता एवं जनसंचार, गुड्स एंड सर्विस टैक्स, वैदिक गणित, फलित ज्योतिष संबंधी सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक