कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भिंड कलेक्टर और भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह विवाद मामले में बीजेपी के विधायक प्रीतम लोधी का बयान सामने आया है। उन्होंने विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह का खुला समर्थन किया। उन्होंने कहा कि’ जिस तरह मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान पर लगाम लगाई। योगी जी ने कब्रिस्तान पर लगाम लगाई। उसी तरह MP में कोंग्रेस्तान यानी कांग्रेस माइंडेड अधिकारियों पर लगाम लगानी पड़ेगी। ऐसे अधिकारियों को ठीक करने के लिए टेरामाइसिन का इंजेक्शन मोहन सरकार को लगाना ही पड़ेगा।’ विधायक लोधी ने शिवपुरी में चल रहे राजनैतिक घटना को भी जैसे को तैसा जबाब बताया है।

विधायक बोले- कांग्रेस ने मुझे डकैत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी

भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि ‘शिवपुरी की राजनीति में जो सियासी माहौल देखने मिल रहा है, वह जैसे को तैसा यानी टिट फॉर टेट वाला जवाब है। शिवपुरी में अब ओम शांति होगी। क्योंकि अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हमने कसम खाई है कि डकैती समस्या चंबल में खत्म कर दी है। उसे गहराई में दफन कर दिया है। कांग्रेस ने मुझे भी डकैत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी यह सबको पता है। मुझ पर इतने केस लगाए थे, इतने जुल्म और अत्याचार मुझ पर किए थे। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, राम राज्य आ गया है … राम राज्य ही चलेगा।’

जनता नेताओं के पीछे भागती है, अधिकारी हमारी बात नहीं सुनता

उन्होंने आगे कहा कि भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह बेहद सुलझे हुए कार्यकर्ता और मोदी जी के सिपाही हैं। जैसे नरेंद्र जी को शीर्ष नेतृत्व में समझाया है। उसी तरह शीर्ष नेतृत्व को अधिकारियों को भी समझना चाहिए। हम दो परतों के बीच में फंसे हैं। एक तरफ जनता दूसरी तरफ अधिकारी होता है। जनता नेताओं के पीछे भागती है, अधिकारी हमारी बात नहीं सुनता है। मैं शीर्ष नेतृत्व से हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि इन अधिकारियों को भी ठीक से समझाएं।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H