कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के दंदरौआ मंदिर में चर्चित कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन के दौरान मुरैना की एक महिला की मौत हो गई. इस पर बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी ने एक बार फिर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वह पहले ही डॉक्टर हनुमान के नाम से प्रसिद्ध दंदरौआ के महाराज जी को उन्होंने आगाह किया था कि वे इस विवादित संत यानी धीरेंद्र शास्त्री को नहीं बुलवाएं, क्योंकि दंदरौआ धाम एक प्रसिद्ध मंदिर है, जहां लोगों के दुख दर्द ठीक होते हैं. यदि ऐसी जगह इस पापी के पांव पड़ेंगे तो वहां कुछ भी अनिष्ट हो सकता है.

प्रीतम लोधी ने कहा कि जैसी उन्हें आशंका थी ठीक वैसा ही हुआ. भगदड़ में एक मुरैना की महिला कृष्णा बंसल की मौत हो गई ,जबकि कई महिलाएं घायल हो गई. उन्होंने यह भी कहा कि वह लोगों को मेहगांव जाकर आगाह करना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी. लेकिन बागेश्वर धाम महाराज को न जाने किन परिस्थितियों में अनुमति दे दी गई. ये समझ से परे है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग की है और जिम्मेदारी तय करने के लिए भी सरकार को कहा है.

बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में भगदड़ से महिला की मौत: पंडित धीरेंद्र शास्त्री और डीएसपी का सामने आया बयान

उन्होंने कहा कि मुरैना की महिला कृष्ण बंसल की मौत को लेकर उनका परिवार दुखी है. उनका कहना है कि वह कई सालों से दंदरौआ धाम जा रहे हैं और इस बार इतनी भीड़ भाड़ बढ़ा ली गई कि वहां कोई व्यवस्था ही नहीं बची. ट्रैफिक में लोग घंटों फंसे रहे. पुलिस भी बेहद कम संख्या में वहां तैनात है. ऐसे में वहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

गौरतलब है कि उमा भारती के करीबी और बीजेपी से निष्कासित प्रीतम सिंह लोधी का बागेश्वर धाम महाराज से उस समय से विवाद चल रहा है, जब उन्होंने कथावाचकों के नाम पर भोली-भाली जनता का शोषण करने का आरोप लगाया था. इसके बाद बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने प्रीतम लोधी को मसल डालने की धमकी दी थी. आरोप-प्रत्यारोप के बीच प्रीतम लोधी पर मुकदमे भी दर्ज किए गए थे.

विकास यादव हत्याकांड मामला: मृतक के घर घुसकर मारपीट, राजीनामा के लिए दबाव बना रहा आरोपी परिवार, इधर ‘लेडी डॉन’ दो साथियों के साथ गिरफ्तार

इसी बीच कुछ दिनों पहले प्रीतम लोधी के समधी की बागेश्वर धाम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसमें उन्होंने बागेश्वर धाम को समधी की मौत का जिम्मेदार ठहराया था और उन पर हत्या का आरोप लगाया था. प्रीतम लोधी का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री एक माफिया के रूप में काम करते हैं वह गरीबों की जमीन हड़पते हैं और लोगों को ठगने का काम करते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus