स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी से खेला जाना है, और इस सीरीज में टीम इंडिया को पहले ही झटका लग चुका है, रोहित शर्मा टी-20 सीरीज के दौरान ही चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, और शिखऱ धवन पहले ही चोटिल होकर सीरीज से बाहर हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जब शिखर धवन चोटिल हुए थे तो पृथ्वी शॉ को वनडे सीरीज के लिए टीम में कीवी दौरे के लिए शामिल किया गया था और अब जब रोहित शर्मा चोटिल होकर बाहर हुए तो मयंक अग्रवाल को टीम में मौका मिला है.

और अब वनडे सीरीज के शुरुआत के एक दिन पहले ही कप्तान कोहली ने भी साफ कर दिया है कि टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज में पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ही करेंगे.

कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि पृथ्वी और मयंक वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करेंगे जब रोहित शर्मा चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए थे तो उन्होंने एक सलामी बल्लेबाज की डिमांड उन्होंने सेलेक्टर्स से की थी.

लोकेश राहुल को लेकर विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि उन्हें विकेटकीपिंग करनी है, लोकेश राहुल को अब मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की आदत डाल लेनी चाहिए वो पारी की शुरुआत नहीं करेंगे, वो मिडिल  ऑर्डर में ही खेलेंगे.

रोहित-धवन को आराम का मौका देना चाहते हैं

कप्तान कोहली ने साफ कर दिया है कि अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को कोई वनडे सीरीज नहीं खेलनी है इसलिए वो रोहित शर्मा और शिखऱ धवन को फिट होने के लिए पर्याप्त समय देना चाहते हैं क्योंकि ये हर किसी को पता है कि रोहित शर्मा जब टीम इंडिया में होते हैं तो वो अपनी बल्लेबाजी से क्या असर डालते हैं। इसलिए उनके चोट को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.

खऱाब फील्डिंग में करेंगे सुधार

टी-20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया के फील्डिंग का स्तर गिरा था जिसे लेकर कप्तान कोहली ने कहा है कि वनडे सीरीज में इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे और बेहतर करने की कोशिश करेंगे.