Prithvi Shaw in Maharashtra squad for Ranji Trophy 2025 : पृथ्वी शॉ इस वक्त मुशीर खान के साथ हुए विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच उन्हें एक गुड न्यूज मिली है. शॉ को नई टीम में शामिल कर लिया गया है. भारत बनाम वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बीच इस नई टीम का ऐलान हुआ है, जिसमें शॉ के साथ ऋतुराज गायकवाड़ भी जलवा दिखाएंगे.
Prithvi Shaw in Maharashtra squad for Ranji Trophy 2025: पृथ्वी शॉ एक बार फिर से कमबैक करने की तैयारी में हैं. रजणी ट्रॉफी 2025-26 के लिए उन्हें नई टीम में चुना गया है. मुंबई छोड़कर आए शॉ के सामने अब खुद को साबित करने की चुनौती रहने वाली है. ये वही पृथ्वी शॉ हैं, जो घरेलू क्रिकेट में पहले मुंबई क्रिकेट टीम के लिए खेले थे, लेकिन खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से उन्हें पिछले सीजन बाहर कर दिया गया था. यही वजह है कि उन्होंने इस बार महाराष्ट्र टीम की तरफ से खेलने का फैसला किया है.
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए घोषित की गई महाराष्ट्र की टीम में पृथ्वी शॉ के अलावा एक और नया खिलाड़ी शामिल है. ये कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर जलज सक्सेना हैं, जो लंबे समय से केरल टीम का हिस्सा थे. पिछले सीजन केरल को रणजी सीजन के फाइनल में पहुंचाने में सक्सेना की अहम भूमिका रही थी. कुछ महीने पहले जलज ने केरल का साथ छोड़कर महाराष्ट्र की तरफ से खेलने का फैसला लिया था. जलज मध्य प्रदेश के लिए भी खेल चुके हैं.
15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन का आगाज होने वाला है. इसके लिए महाराष्ट्र की टीम ने अपने 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. कमान अनुभवी बल्लेबाज अंकित बावने को सौंपी गई है. उनके साथ रुतुराज गायकवाड़ भी स्क्वाड में शामिल हैं. इस बार स्टार खिलाड़ियों में बड़ा नाम पृथ्वी शॉ का भी शामिल हो गया है.
किस दिन पहला मैच खेलेंगे पृथ्वी शॉ?
पृथ्वी शॉ का महाराष्ट्र के लिए यह डेब्यू सीजन है. उनकी टीम का पहला मुकाबला 15 से 18 अक्टूबर के बीच तिरुवनंतपुरम में केरल के खिलाफ खेला जाएगा. इस मैच में सबकी नजर शॉ पर ही होगी, अब देखना होगा कि वो इस टीम के लिए कैसी शुरुआत करते हैं, क्योंकि मुंबई के लिए तो शॉ का रिकॉर्ड बेहद शानदार है
पृथ्वी शॉ ने मुंबई के लिए रणजी में कितने रन बनाए?
पृथ्वी शॉ अब से पहले तक मुंबई के लिए रणजी खेले थे, उन्होंने साल 2017 से 2024 तक 23 मैचों की 56 पारियों में 49.03 की औसत से 2648 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए उन्होंने 7 शतक और 10 फिफ्टी जड़े. ये आंकड़े बेहद जबरदस्त हैं. हालांकि अब वो महाराष्ट्र के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं और चाहेंगे कि जिस तरह से उन्होंने मुंबई के लिए रनों की बारिश की ठीक वैसे ही महाराष्ट्र टीम के लिए धमाल मचाएं.
पृथ्वी शॉ का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर कैसा रहा है?
पृथ्वी शॉ के फर्स्ट क्लास आंकड़े बेहद दमदार हैं. 25 साल के हो चुके शॉ ने अब तक 58 मैच खेले, जिनकी 102 पारियों में 46.02 की औसत से 4556 रन बनाए. उनके नाम 13 शतक और 18 फिफ्टी हैं. शॉ का हाई स्कोर 379 रन है. इन दिनों ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर है. ये वही पृथ्वी शॉ हैं, जिन्हें कभी टीम इंडिया का फ्यूचर माना गया था, लेकिन टीम इंडिया में धमाकेदार एंट्री के बाद उनका करियर पटरी से उतर गया. अब ये खिलाड़ी उसे वापस पटरी पर लाने की पूरी कोशिश में जुटा है. शॉ के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि उनमें कितना टैलेंट है.
रणजी ट्रॉफी 2025 के लिए महाराष्ट्र की टीम (Maharashtra squad for Ranji Trophy 2025)
अंकित बवाने (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, विक्की ओस्तवाल, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, हितेश वालुंज, सिद्धार्थ म्हात्रे, हर्षल केट, रजनीश गुरबानी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H