स्पोर्ट्स डेस्क– 19 साल के पृथ्वी शॉ अब क्रिकेट की दुनिया में वो नाम बन चुके हैं जिन्हें हर कोई जानता है, अपनी छोटी सी उम्र से ही कमाल की बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सुर्खियों में रहने वाले पृथ्वी शॉ को जब टीम इंडिया से खेलने का मौका मिला तो अपने करियर के 2 टेस्ट मैच में ही ऐसी बल्लेबाजी कर दी कि सुर्खियों में आ गए। पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया से अबतक 2 ही टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 118.50 की औसत से 237 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतकीय पारी खेली है, तो वहीं एक अर्धशतकीय पारी खेली है, जिस अंदाज में युवा पृथ्वी शॉ ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया वो काबिले तारीफ रहा, उनकी बेखौफ बल्लेबाजी देखकर यही लग रहा था कि वो बहुत जल्द टीम इंडिया के परमानेंट सलामी बल्लेबाज बन जाएंगे, टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे में उन्हें सेलेक्टर्स ने मौका तो दे दिया, लेकिन किस्मत को शायद ये मंजूर नहीं था और वो सीरीज शुरू से पहले ही अभ्यास मैच में ही चोटिल हो गए और पूरी सीरीज से बाहर हो गए।
चोट से उबरने के बाद पृथ्वी शॉ सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से वापसी कर रहे हैं, जहां पृथ्वी शॉ को मुंबई की टीम में चुना गया है, आज मुंबई की टीम से पृथ्वी शॉ ने सिक्किम के खिलाफ अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में मैदान में वापसी भी की, उम्मीद थी कि पृथ्वी की वापसी भी धमाकेदार होगी, लेकिन इस मैच में पृथ्वी शॉ महज 10 रन बनाकर ही आउट हो गए, पृथ्वी ने अपने इतने रन के लिए 4 गेंद का सामना किया, जिसमें एक चौका लगाया और 1 सिक्सर लगाया।
उम्मीद है कि जल्द ही युवा पृथ्वी शॉ अपने लय में लौट आएंगे, और उनके बल्ले से तेजी से रन निकलने लगेंगे। और वो एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब हो जाएंगे।