स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मैदान पर उतरे हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर पहले ही सोशल मीडिया में काफी आलोचना हो रही थी क्योंकि लोकेश राहुल को बाहर किया गया था और पृथ्वी शॉ प्लेइंग इलेवन में थे लेकिन पृथ्वी शॉ जब पारी की शुरुआत करने उतरे तो उन्होंने अपने फैंस को भी निराश किया और कप्तान को भी निराश किया पृथ्वी शॉ दो गेंद ही खेल सके और बिना खाता खोले मिशेल स्टार्क की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए, पृथ्वी शॉ जिस तरह से आउट हुए वह चर्चा का विषय रहा क्योंकि स्टार्क ने पृथ्वी शॉ को ऑफ स्टंप के बाहर फुल इनस्विंग गेंद डाली जिस पर पृथ्वी शॉ ड्राइव करने गए और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप में जा लगी.

पोंटिंग ने जैसा बताया वैसे ही आउट हुए शॉ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के पृथ्वी शॉ के आउट होने की भविष्यवाणी की थी जिस तरह से इस भारतीय बल्लेबाज के मैच में आउट होने का जिक्र पोंटिंग ने किया, मैच के दूसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ वैसे ही आउट हुए, रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ के आउट होने के कुछ सेंकेंड पहले ही कहा था, कि अगर उनकी बल्लेबाजी में कहीं थोड़ी सी कमी है तो वो अंदर आती गेंद है वह गेंद को अपने शरीर से दूर खेलने को लेकर काफी असहज होते हैं वह सिर को लाइन में ले आते हैं लेकिन अपने फ्रंट फुट को गेंद की लाइन में नहीं ला पाते, जिससे कई बार बल्ले और पैड में काफी गैप हो जाता है यहां आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों उन्हें परेशान कर सकते हैं, मिशेल स्टार्क कोशिश करेंगे की गेंद को अंदर लाएं।

गौरतलब है कि रिकी पोंटिंग अभी हाल ही में आईपीएल सीजन-13 में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच थे और पृथ्वी शॉ भी उसी टीम का हिस्सा थे।