Prithvi Shaw dropped from Mumbai’s squad: भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 17 सदस्यीय मुंबई टीम का ऐलान किया गया है। इस टीम में पृथ्वी शॉ को नहीं चुना गया है। इस पर शॉ ने चयनकर्ताओं पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर अपनी अनदेखी पर सवाल उठाए हैं।

बता दें कि पृथ्वी शॉ के फिटनेस पर भी लगातार सवाल उठते रहे हैं। फिटनेस के चलते उन्हें रणजी ट्रॉफी के बीच में टीम से भी बाहर किया गया था। वहीं हाल ही में समाप्त हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने कुल 9 मैचों में 21.88 की औसत और 156.34 की स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 49 रन था। लिहाजा अपने प्रदर्शन के बलबूते वह मुंबई के चयनकर्ताओं का दिल जीतने में नाकाम रहे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले वह रणजी ट्रॉफी 2024 में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।

पृथ्वी शॉ ने अपने पोस्ट में लिखी ये बात

पृथ्वी शॉ ने अपने पोस्ट में लिस्ट ए के आंकड़े शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे बताओ भगवान, मुझे और क्या देखना है.. अगर 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट के साथ 3399 रन, तो मैं उतना अच्छा नहीं हूं… लेकिन मैं आप पर अपना विश्वास बनाए रखूंगा और उम्मीद है लोग अब भी मुझ पर विश्वास करते हैं, क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापस आऊंगा, ओम साईं राम’।

कप्तान श्रेयस अय्यर ने दी थी ये नसीहत

गौरतलब है कि मुंबई टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पृथ्वी शॉ को प्रतिभावान क्रिकेटर माना था, लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि इस खिलाड़ी को अपने तौर-तरीकों में सुधार की जरूरत है। पृथ्वी शॉ को अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी से भी ड्रॉप कर दिया गया था, वहीं आईपीएल 2025 ऑक्शन में भी उन्हें इग्नोर किया गया।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेड्गे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तामोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियान, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डियास, जुनैद खान, हर्ष तन्ना और विनायक भोईर।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H