साउथ के सुपर स्टार प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की आने वाली फिल्म सालार (SALAAR) का हर किसी को इंतजार है. इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में प्रभास के पहले लुक के बाद अब फिल्म से पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक भी सामने आ गया है. जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सुपर स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में काफी इंप्रेसिव नजर आ रहे हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन का ये लुक काफी दमदार लग रहा है. उनके इस लुक को देखने के बाद फैंस पृथ्वीराज सुकुमारन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस लुक की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेर की है.
इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन वर्धराजा मन्नार का किरदार निभाने वाले हैं. वैसे मेकर्स ने अभी फिल्म के इस किरदार को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है. इसके लिए अभी फैंस को और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. पृथ्वीराज सुकुमारन के इस ट्वीट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म सालार 28 सितंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ-साथ ईश्वरी राव, जगपति बाबू, श्रिया रेड्डी भी अहम रोल में नजर आने वाले है. देखने की बात यह है कि इस फिल्म को दर्शक की क्या प्रतिक्रिया मिलती है और कितनी हिट हो पाती है.
इसे भी पढ़ें :
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR