स्पोर्ट्स डेस्क-  भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है, सीरीज का पहला मुकाबला शुरू भी हो चुका है, मैच राजकोट में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है, और पहले ही मैच में युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ शतक लगाकर सुर्खियों में आ गए हैं।

पृथ्वी का शतक

युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला, सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जहां पृथ्वी ने अपने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ दिया।

टीम इंडिया से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच को शतक लगाकर यादगार बना दिया। पृथ्वी ने 99 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की, और टोटल 154 गेंद में 134 रन की पारी खेली, जिसमें 19 चौके लगाए।

एक शतक और कई रिकॉर्ड

युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने 18 साल 329 दिन में टीम इंडिया में टेस्ट डेब्यू किया, और अपने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ दिया। पृथ्वी अपने इस कारनामे के साथ ही डेब्यू टेस्ट मैच में ही सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए।

इतना ही नहीं युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट मैच में ही सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं, पृथ्वी से आगे शिखर धवन, और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ हैं।

डेब्यू मैच में शतक लगाने में माहिर

लगता है युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को अपने डेब्यू मैच में शतक लगाना बहुत पसंद है, टीम इंडिया से डेब्यू किया तो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर के पहले इंटरनेशनल टेस्ट मैच में ही शतक जड़ दिया, इससे पहले साल 2017 में रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में डेब्यू किया तो वहां भी शतक जड़ा था, दिलीप ट्रॉफी में साल 2017 में डेब्यू किया तो वहां भी शतक जड़ा।