शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में निजी बस ऑपरेटरों को परिवहन विभाग बड़ी राहत देने की तैयारी में है. कोरोना काल में बस ऑपरेटरों को काफी नुकसान हुआ था. जिसको देखते हुए विभाग ने तीन महीने का टैक्स माफ करने का विचार कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः घर में चल रही थी जहरीली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री, पुलिस ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

बता दें कि पिछले 2 महीने से कोरोना संक्रमण के चलते बस ऑपरेटरों का काफी नुकसान हुआ था. जिसको लेकर बस ऑपरेटर टैक्स माफी की मांग कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल-डीजल और महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, दिग्गी बोले- महल बनाने उपभोक्ताओं की जेब से निकाल रहे

बसों के टैक्स माफी को लेकर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान सामने आया है. मंत्री ने कहा कि टैक्स माफी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की है. मंत्री ने बताया कि सीएम ने कहा है चर्चा करने की. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री टैक्स आगे बढ़ाएंगे.

इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल में लोगों से कर रहे मुलाकात

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें