ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव। आय का स्त्रोत बढ़ाने में विफल राजनांदगांव नगर निगम ने टैक्स वसूली का जिम्मा निजी कंपनी को सौंप दिया है. निगम की इस कवायद को विपक्ष ने कमीशनखोरी का खेल बताया है. इसे भी पढ़ें : नए साल के जश्न में फिर सकता है पानी ! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक भारी वर्षा की चेतावनी
वित्तीय संकट से जूझ रहे नगर निगम राजनांदगांव ने टैक्स वसूली का जिम्मा निजी हाथों को सौंप दिया है. नगर निगम अन्तर्गत आने वाले वार्डों में राजस्व वसूली का काम रांची की श्री पब्लिकेशन एण्ड स्टेशनर्स कंपनी करेगी. इसके लिए कम्पनी ने अपने कर्मचारियों को फिल्ड पर उतार कर सर्वे का काम भी शुरु कर दिया है. कर्मचारी घर-घर दस्तक देकर जानकारी जुटाना शुरु कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : राम मंदिर के हवाले से भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- पूरे देश की जनता जाना चाहती है अयोध्या, लेकिन…
नगर निगम कमिश्नर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शहर के मकान टैक्स वसूलने का जिम्मा रांची की श्री पब्लिकेशन एण्ड स्टेशनर्स को सौंपा है. कंपनी 90 प्रतिशत टैक्स वसूलने पर उन्हें 6 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा. नगर निगम कमिश्नर अभिषेक गुप्ता का कहना है कि राजनांदगांव नगर निगम के कई घर ऐसे हैं, जिनका टैक्स वसूली नगर निगम नहीं कर पा रही है. उन्होंने बताया कि यदि कम्पनी 90 प्रतिशत टेक्स वसूली नहीं करती है, तो उसका कमीशन काटा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : CG CORONA UPDATE : प्रदेश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 12 लोग पाए गए संक्रमित, इस जिले में मिले सबसे ज्यादा मरीज
निगम की इस कवायद पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु का कहना है कि निगम में बड़ी संख्या में राजस्व अमला मौजूद है, लेकिन निगम इन पर भरोसा न जताते हुए रांची की कंपनी पर भरोसा जताया है. उन्होंने रांची की कंपनी द्वारा अशिक्षित और अनुभवहीन व्यक्तियों को काम पर लगाने सहित कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कंपनी ने ऐसे लोगों को काम पर लगा दिया है, जो बेरोजगार थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक