दिल्ली. भारतीय रेलवे ने एक नया प्रयोग करते हुए यात्रियों के लिए नई सुविधाओं से लैस ट्रेन को निजी हाथों में सौंपकर उसे चलाने की जिम्मेदारी दी है.
चार अक्टूबर से लखनऊ और नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस नाम की ट्रेन रेलवे ने निजी कंपनियों के जरिए चलाने का फैसला किया है. तेजस एक्सप्रेस को हफ्ते में छह दिन चलाया जाएगा.
ट्रेन नई दिल्ली से शाम 3.35 बजे चलकर रात 10.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी और लखनऊ से सुबह 9.30 बजे चलकर 4.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. करीब 600 किलोमीटर की दूरी ये ट्रेन 6.15 घंटे में तय करेगी.
तेजस ट्रेन में प्लेन की तरह एलसीडी इंटरटेनमेंट-कम-इंफोर्मेशन स्क्रीन, ऑन बोर्ड वाई-फाई सेवा, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिग, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट्स, मोड्यूलर बायो-टॉयलेट और सेंसर टेप फिटिंग की सुविधाएं होंगी.