सत्या सिंह राजपूत रायपुर। कोरोना संकट के बीच लगातार यह शिकायत आ रही है कि निजी अस्पताल मनमानी कर रहे हैं। आरोप यह लग रहा है कि लाखों का बिल बनाया जा रहा है और जमकर पैसे वसूला जा रहा है। अब एक ऑडियो वायरल हो रहा है, इस ऑडियो में वी वाय अस्पताल में कोरोना के इलाज को लेकर बात की जा रही है। एक पिता द्वारा फोन पर किसी को आपबीती बताया जा रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टर एक भी दिन उसे देखने नहीं पहुंचे। वहां 5 लाख रुपये का बिल बना कर पैसे वसूले गए।

इस मामले में हमने अस्पताल के जिम्मेदारों को लगातार फोन करते रहे, मैसेज किया, वाट्स अप किया लेकिन किसी ने कोई भी जवाब नहीं दिया। फिलहाल इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है। लेकिन जिस तरह से जो ऑडियो सामने आ रहे हैं उस पर सरकार को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। ताकि समय रहते लोगों को इलाज मुहैया हो सके और निजी अस्पतालों में अगर इस तरह की मनमानी की जा रही है तो उस पर रोक लग सके। इस ऑडियो में क्या बातचीत हुई वह आप भी सुनिये-

सुनिये ऑडियो

[sc_embed_player fileurl=”https://lalluram.com/wp-content/uploads/2020/09/Audio.mpeg”]