रायपुर. राजधानी के कई प्राइवेट अस्पताल प्रबंधन ने कलेक्टर को पत्र लिखा है. जिसके जरिए अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि, आयुष्मान भारत योजना और डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना छत्तीसगढ़ शासन की जन लोकप्रिय स्वास्थ्य सुविधा योजना है इस योजना के माध्यम से स्वास्थ्य सहायताओं को राज्य में सुदूर अंचल तक पहुंचाने के लिए 80% अशासकीय अस्पतालों की सहभागिता है. लेकिन इसका भुगतान समय पर ना होने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पत्र में यह भी लिखा गया है कि, योजना से जुड़े रायपुर सहित छत्तीसगढ़ राज्य के अस्पतालों को पिछले 10 महीने से अनियमित अपारदर्शी और खंडित भुगतान किया जा रहा है. इससे पहले भुगतान की स्थिति संतोषजनक कही जा सकती थी. विषम परिस्थिति के भुगतान के कारण राज्य के लगभग सभी प्राइवेट अस्पतालों को अस्पताल संचालन में गंभीर आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है .

स्टाफ, डॉक्टरों की तनख्वाह, लोन की किस्त और दवाई के भुगतान में कई माह का विलंब होने के कारण कई अस्पतालों के बंद होने की स्थिति आ रही है. आयुष्मान भारत योजना और डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से गरीब मरीजों का इलाज निर्बाध गति से हो, इसके लिए त्वरित और पारदर्शी भुगतान की स्थिति सुनिश्चित करने में सार्थक पहल करें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक